उत्तर नारी डेस्क
भारतीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार यानी 8 जनवरी को उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके बाद तमाम जगह से पार्टियों के पोस्टर, होर्डिंग्स हटाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) एक बार फिर से अस्तित्व में आ गई है। दरअसल यह समिति हर तरह की मीडिया पर अपनी 24 घंटे पैनी नजर बनाए रखेगी। हल्द्वानी के एमबी पीजी डिग्री कॉलेज में नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों का कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसके लिए 3 टीमों का गठन किया गया है जिसमें करीब 15 कार्मिकों को सिर्फ इसी काम पर लगाया गया है।
बता दें कि 14 फरवरी को एक ही चरण में उत्तराखण्ड में विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में सैकड़ों कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगी है। वहीं, 10 मार्च को चुनावों के परिणाम घोषित भी कर दिए जाएंगे। बता दें कि इस कंट्रोल रूम में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की निगरानी सीडीओ नैनीताल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी न्यूज की मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही समय-समय पर निर्वाचन आयोग को इसकी जानकारी प्रमुखता से दी जाएगी। चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें - ससुराल वालों ने मायके नहीं भेजा तो गुस्से में आकर महिला ने की आत्महत्या