उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि एक अज्ञात व्यक्ति ने गत 22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस को फोन कर केदारनाथ मन्दिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। यह धमकी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में UP-112 पर कॉल कर दी गई। वहीं, बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश पुलिस को दो बार कॉल किया था। जिसके बाद उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया। यूपी-112 के प्रभारी ने इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद फोनकर्ता की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि अब तक हुई पुलिस जांच में पता चला है कि फोन राज ध्रुव सिंह नाम के युवक ने किया था। वहीं, शुरुआती जांच में आरोपी हरिद्वार के पास पाया गया था। हालांकि, उसकी लोकेशन की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। साथ ही, इस मामले को लेकर उत्तराखण्ड पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।पुलिस के अनुसार यह कॉल मोबाइल नंबर 9936416481 से सुबह 10 बजकर 35 पर आई थी। आरोपी के खिलाफ 153A और आईटी एक्ट 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें - पति-पत्नी का वाट्सएप हैक कर वायरल कर दी चैट