उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना फिर से अपना कहर बरपा रहा है। आये दिन कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं। वही वीआईपी भी इसकी चपेट में आने से नहीं बच पा रहे हैं। बीते दिन जहां स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाई गई थी तो वहीं आज पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज में भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है। दरअसल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के गले में खराश होने के चलते उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था, जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
उत्तराखण्ड में कोरोना ब्लास्ट
उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस के ने रफ्तार पकड ली है। वहीं, लोगों में अभी भी इसका डर नहीं दिखाई दे रहा है। इसलिए हमारी आप सभी से अपील है कि सावधान रहें सुरक्षित रहें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में बुधवार को 505 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, राहत की खबर यह है कि कल 111 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। राज्य में अब एक्टिव केस 1000 हो गए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 346468 हो गई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सरकार ने बढ़ाया नाईट कर्फ्यू का समय