उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण डराने लगा है। रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन, लोग अपनी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे है। दुकान एवं चौराहों पर लोग शरीरिक दूरी नियमों के पालन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। शायद उसी का नतीजा है कि फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। ताजा मामला चमोली जिले का है। जहां, जिले में देवाल के ब्रह्मताल पहुंचे दो पर्यटकों का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर उनकी एंटीजन जांच की गई। जिसमें दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को कोरोना किट देकर लोहाजंग में होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए थे। लेकिन दोनों पर्यटकों ने स्वास्थ्य विभाग के निर्देश को हल्के में लेते हुए देहरादून चले गए।
यह भी पढ़ें - सावधान, बिना मास्क के बाजार में घूमते पकड़े गए तो होगा जुर्माना
बता दें कि शुक्रवार को दोनों पर्यटकों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लोहाजंग पहुंची, लेकिन टीम के आने से पहले ही दोनों संक्रमित पर्यटक देहरादून के लिए रवाना हो गए थे। जिससे स्वास्थ्य विभाग की और चिंता बढ़ गयी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ. शहजाद अली ने बताया कि दोनों संक्रमित बिना बताए यहां से चले गए हैं। इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी गई है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी सफलता, सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार