Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में आज से करवट बदल सकता है मौसम, पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून : उत्तराखण्ड में मौसम शुष्क बना हुआ है। सुबह-शाम मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पहाड़ों में पाला दुश्वारियां बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज से मौसम करवट बदल सकता है। पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जिससे तापमान और गिरने की आशंका है। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि, आसमान में कहीं-कहीं बादल भी मंडरा रहे हैं, लेकिन बारिश और बर्फबारी का सिलसिला थमा हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बुधवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है। खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात होने के आसार हैं। इस दौरान बर्फीली हवाएं चलने से कंपकंपी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, 7 बच्चों समेत 107 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव 

Comments