उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में पहली बार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में रोमांचक जंगल (Women Gypsy safari driver Corbett national park) सफारी की कमान अब मातृशक्ति के हाथ में होगी। महिला जिप्सी चालकों की भर्ती प्रक्रिया के बाद उन्हें प्रशिक्षण देकर जंगलों से रूबरू कराया गया है। आपको बता दें अब महिला जिप्सी चालक सैलानियों को जंगल सफारी कराकर जंगली जानवरों का नजदीक से दीदार करवाएंगी।
यह भी पढ़ें - नितिन गडकरी ने कहा- CM धामी दिखने में ही नहीं काम में भी हैं स्मार्ट
गौरतलब है कि विश्व वानिकी दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कॉर्बेट में 50 महिला जिप्सी चालकों की भर्ती की घोषणा की थी। जिसके बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 50 जिप्सी चालकों की भर्ती को लेकर चयन प्रक्रिया चलाई गई थी। जिसमें 50 महिलाओं में से 45 महिलाओं का आवेदन के बाद चयन हुआ था। जिसमें महिलाओं को देहरादून के एक प्रशिक्षण कॉलेज में वाहन चलाना भी सिखाया गया था। वहीं तब से महिलाएं कॉर्बेट पार्क में जिप्सी चलाने को लेकर इंतजार कर रही थीं। वहीं कॉर्बेट प्रशासन द्वारा इन महिलाओं को कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन के अंदर जिप्सी का प्रशिक्षण देते हुए कॉर्बेट पार्क के जंगलों से रूबरू कराया गया है। जिससे महिला जिप्सी चालक कॉर्बेट पार्क के जोनों के बारे में बारीकी से समझ सकें। बताते चलें राज्य सरकार ने महिलाओं को ‘नेचर गाइड’ बनाने का देश में पहला प्रयोग किया है। जिसके माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।
यह भी पढ़ें - ऑनलाइन जहर मंगाकर युवक ने की आत्महत्या, ऑनलाइन कम्पनी के विरुद्ध केस दर्ज