Uttarnari header

uttarnari

गैस सिलेंडर फटने से 6 माह की बच्ची की दर्दनाक मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले में गैस सिलेंडर लीक होने के वजह से एक घर में भीषण आग लग गई। जिसमें झुलसकर 6 माह की बच्ची की दर्दनाक की मौत हो गई। ये चौंकाने वाला मामला धौलादेवी ब्लॉक की खेती ग्राम सभा के सिद्धि रोक गांव का है। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार गोपाल राम पुत्र मोहन राम के घर पर जब आग लगी तब शनिवार की सुबह तकरीबन 9:30 बजे उसकी 6 माह की बच्ची प्रियंका अंदर सो रही थी और उसकी मां सुनीता देवी बाहर बाथरूम में नहा रही थी। तभी लीक हो रही गैस की वजह से अचानक जोरदार धमाका हुआ। सिलेंडर ब्लास्ट के बाद कमरे को आग की लपटों ने घेर लिया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर मासूम की माँ मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग इतनी भीषण हो गयी थी कि कोई भी उस पर नियंत्रण नहीं पा सका। आनन फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस नेकड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक पुलिस बच्ची को निकालने के लिए कमरे में पहुंची तब तक बच्ची बुरी तरह झुलस गयी थी और उसकी मौके पर ही  मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिले के सिद्धि रोक गांव में हुए दर्दनाक हादसे के बाद आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है। 

बता दें कि बच्ची का पिता गोपाल राम दिल्ली के किसी होटल में काम करता है। इस दर्दनाक घटना की उसको भी सूचना दे दी है। इस पूरे अग्निकांड में 6 माह की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है और उसके घर का सामान भी पूरी तरह जलकर राख हो गया है और मकान भी रहने लायक नहीं रहा है। फिलहाल मृतक बच्ची की मां और रामगोपाल पड़ोसियों के घर में रह रहे हैं। वहीं क्षेत्रवासियों की मांग है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाये। एसओ दन्या सुशील कुमार ने बताया है कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।



Comments