Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में बुजुर्ग राशन कार्ड धारकों को मिलेगी ये विशेष सुविधा

उत्तर नारी डेस्क

राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर है। आपको बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों को अब बिना बायोमैट्रिक के राशन दिया जाएगा। क्यूंकि वह  बीमारी या अन्य समस्याओं के चलते राशन की दुकान तक पहुंचने में असमर्थ रहते हैं। जिस कारण पूर्ति विभाग ने राशन डीलरों को इस संबंध में आदेश जारी किया है।

डीएसओ जसवंत सिंह कंडारी ने बताया सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नागरिक अपने परिवार से अलग रहते हैं और कई परेशानियों के चलते सरकारी राशन की दुकानों तक नहीं पहुंच पाते। जिसकी वजह से उन्हें कई बार राशन से वंचित रहना पड़ता है। इसी को देखते हुए विभाग की ओर से डीलरों को निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई वरिष्ठ नागरिक अपने परिचित से राशन मंगवाता है तो उसे राशन से वंचित न किया जाए लेकिन उपभोक्ता को राशन डीलरों को शपथ पत्र देना होगा। जिन राशन विक्रेताओं को बिना बायोमैट्रिक के राशन दिया जाएगा। उनका डीलरों को अलग से रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज करना होगा। कहा जिन उपभोक्ताओं को बायोमैट्रिक से राशन दिया जा रहा है। उनका रिकार्ड आनलाइन दर्ज किया जा रहा है।

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस माह जिन बुजुर्गों को बिना बायोमैट्रिक के राशन वितरण किया जाएगा उनकी रिपोर्ट विभाग के पास आने के बाद उनको चिन्हित किया जाएगा। जिससे हर माह वितरण होने वाले राशन का रिकार्ड विभाग के पास रहे। इसके साथ ही बुजुर्गों को विभाग की ओर से राशन से संबंधित सभी तरह के लाभ दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें - पति पत्नी ने खाया जहर, एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस 

Comments