उत्तर नारी डेस्क
आज प्रख्यात अभिनेता, युवाओं के प्रेरणास्रोत बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने देहरादून में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।
जहां अक्षय कुमार ने राज्य के युवाओं को प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अक्षय कुमार को पहाड़ी टोपी पहनाई और केदारनाथ मंदरि की प्रतिमूर्ति भेंट की।
बता दें बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अब उत्तराखण्ड के ब्रांड एम्बेसडर होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने अक्षय कुमार को एक प्रस्ताव दिया है। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। वह उत्तराखण्ड के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भी काम करेंगे।
बताते चलें बॉलीव़ुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आने वाले फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिन पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे हैं। उनके साथ फिल्म में लीड रोल में अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह हैं। उन्होंने मसूरी के बारलोगंज सहित कई अन्य लोकेशन में शूटिंग की। तो वहीं शूटिंग के चलते अक्षय़ कुमार ने फैंस से दूरी बनाई रखी। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में बुजुर्ग राशन कार्ड धारकों को मिलेगी ये विशेष सुविधा