Uttarnari header

uttarnari

देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटी अमिता गिरि MIT यूएसए में करेंगी रिसर्च, हुआ चयन

उत्तर नारी डेस्क

मौजूदा दौर में बेटियां अपनी शिक्षा और हुनर से कामयाबी की इबारत लिख रही हैं। इसमें लड़कियां, लड़कों से कहीं पीछे नहीं हैं, बल्कि हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रही हैं। साथ ही देश विदेश में देवभूमि का नाम रोशन भी कर रही हैं। इसी क्रम में अब रुड़की निवासी अमिता गिरि का नाम भी जुड़ गया है। जिन्होंने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। 

आपको बता दें अमिता गिरि का चयन एमआईटी यूएसए के लिए हुआ है। जहां अमिता गिरि यूएसए के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बायोमेडिकल और सिग्नल प्रोसेसिंग में शोध करेंगी। इससे पहले अमिता ने आईआईटी दिल्ली में पीएमआरएफ योजना के तहत पीएचडी भी की हुई है। साथ में एनआईटी उत्तराखण्ड में बीटेक में उन्हें गोल्ड मेडल भी मिल चुका है। 

अमिता पहले से ही प्रतिभावान छात्रा रही हैं। अमिता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रुड़की से पूरी की है। फिर उन्होंने एनआईटी श्रीनगर से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। वहीं अमिता यूएसए जाने से पहले एनआईटी श्रीनगर पहुंची। यहां आकर उन्होंने अपने शिक्षक गणों से मुलाकात की। अमिता की इस उपलब्धि से एनआईटी उत्तराखण्ड में खुशी का माहौल है। अमिता के परिजन भी बेटी की इस उपलब्धि से खुश हैं। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : होटल में रुका था फेरीवाला, मौत 


Comments