Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : होटल में रुका था फेरीवाला, मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल शहर से एक ख़बर सामने आयी है। जहां पौड़ी के एक होटल में ठहरे फेरीवाले की मौत हो गई है। इस संबंध में पौड़ी कोतवाली के कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि शहर के एक स्थानीय होटल में रुके मो. रिजवान 38 पुत्र पुत्तन शाह निवासी ग्राम देवरानिया, थाना अजीमनगर, रामपुर यूपी से बीती 20 फरवरी को तीन फेरीवालों के साथ पौड़ी आया था। वह यहां एक स्थानीय होटल में रुके थे। जहां बुधवार की सुबह मो. रिजवान ने अपने साथी फेरीवाले से उसके सीने में दर्द की ‌शिकायत बताई। जिस पर साथी फेरीवाले उसे मेडिकल स्टोर से दवा लाए। मो.रिजवान दवा लेने के बाद होटल की छत पर ही आराम करने लगा। बताया कि रिजवान ने जब कुछ घंटों तक हरकत नहीं की, तो होटल मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। 

जहां सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि रिजवान की मौत हो चुकी है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। फ़िलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया गया है। मौत के पीछे प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें - शिक्षक ने स्कूल को किया शर्मसार, शिक्षिकाओं ने प्रिंसिपल पर लगाया अभद्र मैसेज का आरोप

 

Comments