उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड सहित देश के लिए एक और दुःखद ख़बर सामने आयी है। सियाचिन में ग्लेशियर की चपेट में आने से डोईवाला के भानियावाला का एक जवान शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि शहीद हवलदार जगेंद्र सिंह (35 वर्ष) डोईवाला के भानियावाला के रहने वाले हैं। वह 325 लाइट ए डी बटालियन में कार्यरत थे। वह वर्ष 2007 में सेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी बटालियन सियाचिन ग्लेशियर में तैनात है। शहादत की खबर से जवान के परिवार में मातम छाया है, तो वहीं गांव में शोक की लहर है।
जगेंद्र के मामा सेवानिवृत्त कैप्टन मनवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि 20 फरवरी को सियाचिन में गश्त के दौरान ग्लेशियर टूटने पर जगेंद्र उसकी चपेट पर आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसके बाद उनका उपचार सियाचिन के बेस अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी रात 11:45 उन्हें सेना की ओर से फोन आया कि उपचार के दौरान जगेंद्र का निधन हो गया है। सूचना मिलते ही पत्नी किरन चौहान और माता विमला चौहान गहरे सदमे में हैं। करीब चार साल पहले हवलदार जगेंद्र सिंह की शादी हुई थी। जानकारी के अनुसार सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र में अत्यधिक बर्फबारी के कारण वहां से पार्थिव शरीर को लाने में समय लग रहा है। वहीं, पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शहीद हवलदार जागेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर कल शाम या परसों तक डोईवाला पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में भूकंप के झटकों से डाेली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.0 रही तीव्रता