Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में भूकंप के झटकों से डाेली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.0 रही तीव्रता

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में एक बार फिर धरती हिली है। बीती देर रात 1:45 मिनट पर पिथौरागढ़ जिले में लोगों को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता  2.0 दर्ज की गई है। भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं, चीन और नेपाल बॉर्डर पर स्थित पिथौरागढ़ जिला भूकंप की दृष्टि से जोन फाइव में आता है। वहीं भूकंप के लिहाज से उत्तराखण्ड राज्य बेहद संवेदनशील है।

बता दें, रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से कहीं अधिक खतरनाक माना जाता है। इसी पैमाने पर 2.0 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता है। जोकि सामान्यतः महसूस नहीं होते। ऐसे में 4.1 की तीव्रता वाले भूकंप घरों और अन्य रचनाओं को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें - पुलिस ने किया UKD प्रत्याशी मोहित डिमरी पर हुए हमले के मामले में चौंकाने वाला खुलासा


Comments