Uttarnari header

uttarnari

सड़क हादसे में असम राइफल्स के जवान की मौके पर मौत, 4 घायल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में मौसम शुष्क हो चुका है, लेकिन कड़ाके की ठंड बरकरार है। मैदानों में घना कोहरा तो पहाड़ों में पाला मुसीबत बना हुआ है। इस कारण पहाड़ों में सफर करना खतरनाक हो गया है और साथ ही सड़क हादसे भी हो रहे हैं। वहीं, ताजा मामला पिथौरागढ़ से है। जहां तहसील क्षेत्र के सिरतौला बैंड के समीप एक जीप बर्फ में फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और जाकर 60 मीटर नीचे स्थित दूसरी सड़क पर जा गिरी है। जिससे जीप में सवार असम राइफल्स के जवान की मौके पर मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हैं। 

जानकारी अनुसार पाताल भुवनेश्वर क्षेत्र के रावलखेेत गांव निवासी हीरा सिंह उम्र 52 वर्ष हाल निवासी खटीमा पूजा के लिए अपने गांव आए हुए थे। पूजा में ज्यादा समय लगने और गांव में रहने की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते वे बिरगौली गांव के लिए रवाना हुए। दौलाबलिया से कुछ आगे सिरतौला बैंड के पास सड़क में जमा बर्फ और पाले पर जीप असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जहां वाहन गिरते देख हीरा सिंह ने जीप से कूद मार दी। जिससे उनका सिर पत्थरों से टकरा गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे ग्रामीणोें के सहयोग से उन्हें सीएचसी लाया गया, सीएचसी लाए जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 

वहीं जीप में सवार संदीप सिंह, रमेश सिंह, चालक संजय सिंह, जगदीश सिंह मामूली रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घायलों ने बताया कि जिस स्थान पर वाहन असंतुलित हुआ उस स्थान पर भारी बर्फ और पाला जमा था। जिसके चलते वाहन फिसलकर दुर्घटना घटित हो गया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर जुबानी हमला, कही यह बड़ी बात

Comments