उत्तर नारी डेस्क
बता दें, आज राहुल गांधी उत्तराखण्ड में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में आए थे। राहुल गांधी 11 बजे पहुंचने वाले थे लेकिन 2 घंटे देरी से पहुंचने के चलते दोपहर 1 बजे से जनसभा शुरू हो सकी। इस जनसभा में पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के सभी प्रत्याशियों को बारी-बारी से जनता के समक्ष संबोधित किया। इसके बाद राहुल गांधी ने दिल्ली में किसानों के आंदोलन का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की। इसी दौरान राहुल गांधी ने कहा कि एक प्रधानमंत्री को सबके लिए काम करना चाहिए, लोगों की बात सुनें, नरेंद्र मोदी जी पीएम नहीं, बल्कि बादशाह हैं। उन्होंने लगभग एक साल तक किसानों की उपेक्षा की, क्योंकि एक राजा मजदूरों की बात नहीं करता और न ही सुनता है और उनके लिए अपना निर्णय लेता है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि यही किसानों के मामले में भी हुआ। किसान 1 साल ठंड और कोरोना महामारी के दौरान भी सड़कों पर रहे। लेकिन प्रधानमंत्री ने उनकी कोई बात नहीं सुनी। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मर जाएगी, खत्म हो जाएगी, लेकिन ऐसा कभी नहीं करेगी। यह मैं गारंटी देता हूं। साथ ही कहा कि मैं किसानों को बधाई देता हूं कि उन्होंने तीन काले कानूनों के खिलाफ लड़कर जीत हासिल की। आपने हिंदुस्तान की सरकार को सच्चाई दिखाई, जो कि जरूरी भी था।