उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में साइबर ठग एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। साइबर सेल की ओर से भले ही तमाम साइबर ठग गिरफ्तार किए जा रहे हों लेकिन प्रदेश में आए दिन किसी न किसी को ये अपना शिकार बनाने में लगे हुए हैं। वहीं, ताज़ा मामला राजधानी देहरादून का है। यहां साइबर ठग ने अध्यापिका और कर्नल की पत्नी को अपना शिकार बना लिया। ठग ने इनके खाते से 1 लाख 48 हजार रुपये निकाल लिए। बता दें, पहले मामले में शिकायतकर्ता चुक्खुवाला निवासी नीलम सक्सेना ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह एक स्कूल में शिक्षिका है। विधानसभा चुनाव में उनकी बीएलओ के तौर पर ड्यूटी लगी थी। जिसके चलते उन्हें 12 फरवरी को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। उन्होनें जब कॉल रिसिव किया तो बात कर रहे व्यक्ति ने कहा कि वह विकास भवन से बोल रहा है। उन्हें चुनाव ड्यूटी का मेहनताना दिया जाना है। अध्यापिका को अपनी बातों में उलझाकर साइबर ठग ने खाते से जुड़ी सारी जानकारी हासिल की। फिर उसके बाद ठग ने अध्यापिका के खाते से 88 हजार रुपये निकाल लिए। शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, दूसरी मामला सर्कुलर रोड का है। यहां, कर्नल की पत्नी सुरम्या से साइबर ठग ने 60 हजार रुपये ठग लिए। कर्नल की पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी कि उन्होंने मकान किराए पर देने के लिए एक विज्ञापन प्रेसित किया था। जिसके चलते उन्हें बीती 10 फरवरी को एक व्यक्ति ने फोन किया। फोनकर्ता ने कहा कि वह सीआइएसएफ में कार्यरत है और हाल ही में उसका ट्रांसफर देहरादून में हो गया है। इसलिए वह किराए का मकान लेना चाहता है। शातिर ने महिला को राजी कर एडवांस पैमेंट देने के लिए महिला का गूगल पे नंबर मांगा। महिला द्वारा गूगल पे नंबर देने के बाद ठग ने अपने खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठगी का अंदेशा होने के बाद महिला ने डालनवाला कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें - नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने व शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल