Uttarnari header

uttarnari

बागेश्वर : पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने एवं थाना क्षेत्रान्तर्गत बैरियरों पर सघन चैकिंग किये जाने आदि के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एसओजी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

उक्त क्रम में दिनांक 31.01.2022 को प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल, कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में गठित चीता मोबाइल टीम द्वारा  नगर क्षेत्रान्तर्गत शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था व मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री की रोकथाम ड्यूटी के दौरान स्टेशन रोड केएमयू स्टेशन के पास संदिग्ध व्यक्ति हरीश जोशी पुत्र कृष्णा नंद जोशी निवासी-  पाटली, देवलधार जिला- बागेश्वर उम्र- 31 वर्ष को 48 पव्वे व 01 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब रम के साथ पकड़ा गया। जिस आधार पर अभियुक्त को मौके से अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरूद्ध कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0- 14/22, धारा- 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। 

पुलिस टीम का विवरणः-

1. आरक्षी सुनील बहुगुणा।

2. आरक्षी गिरीश बजेली।

यह भी पढ़ें - ऊधम सिंह नगर : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध कच्ची शराब के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार  

Comments