उत्तर नारी डेस्क
लंबे समय से पहाड़ में गुलदार की धमक बनी हुई है। वन्यजीवों का खौफ अक्सर दिखाई देता है। या यूँ कहें कि उत्तराखण्ड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों का ग्रामीण हिस्सा पहले से वन्यजीवों के आतंक की जबरदस्त चपेट में माना जाता है। शाम होते ही गुलदार रिहायशी इलाकों में मंडराते हुए नजर आने लगते है। वहीं, इसी क्रम में अब बागेश्वर में पिंडारी रोड पर सुबह के वक्त तीन तेंदुए एक साथ घूमते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
आपको बता दें बागेश्वर शहर में तीन-तीन गुलदार एक साथ दिखने से दहशत बढ़ गई है। तीनों गुलदार कठायतबाड़ा में सत्ता गल्ला की दुकान के समीप खुले कमरे में भी घुस गए और वहां से नदी की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। सीसीटीवी में कैद लगभग दस मिनट तक घूमते रहे गुलदारों से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। वहीं लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में होटल हैं। देर रात को भी लोग यहां पहुंचते हैं। इसके अलावा मार्निंग वाक में निकलने वाले भी अक्सर इस रोड पर दिखाई देते हैं। वहीं इस संबंध में डीएफओ हिमांशु बागरी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में शीतलहर का दौर जारी, अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत