Uttarnari header

uttarnari

कल घर से निकलने से पहले देख लें रूट मैप, PM की जनसभा को लेकर रूट रहेगा डायवर्ट

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में 14 फरवरी को मतदान होना है, जिसके लिए चुनावी प्रचार काफी जोर-शोर से चल रहा है। बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों पार्टियों ने इन चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है। वहीं, अब उत्तराखण्ड में चुनाव के लिए प्रचार की अंतिम तिथि से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी समर में उतरने जा रहे है। प्रधानमंत्री 11 फरवरी को अल्मोड़ा आ कर जनसभा को संबोधित कर बीजेपी के लिए वोट मांगेगें। प्रधानमंत्री के आने से उत्तराखण्ड में बीजेपी को और मजबूती मिलेगी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित जनपद अल्मोड़ा भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दृष्टिगत आमजनमानस हेतु अलग से रूट प्लान निर्धारित किया गया है। अल्मोड़ा पुलिस ने जनता से अपील है कि निर्धारित किये गये रूट प्लान का भली-भाँति अवलोकन करते हुए असुविधा से बचने हेतु अपनी यात्रा का मार्ग चुने। यह रूट प्लान समय प्रातः 08.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। 


(दोपहिया/चौपहिया)

-  हल्द्वानी से पिथौरागढ़ / बागेश्वर/ ताकुला / रानीखेत/ सोमेश्वर की ओर जाने वाले वाहन कर्बला से धारानौला होते हुए जायेंगे।

- बागेश्वर/रानीखेत/पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहन एनटीडी , धारानौला होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे ।

- बागेश्वर / रानीखेत से अल्मोड़ा आने वाले वाहन लक्ष्मेश्वर पांडेखोला जलाल तिराहा होते हुए टैक्सी स्टैंड तक आ सकेंगे ।

- लोअर माल रोड बेस तिराहे से जलाल वर्कशॉप पर वाहनों की आवाजाही पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगी ।

- टैक्सी स्टेंड तिराहे से कर्बला तक माल रोड पर वाहन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे।


भारी वाहन हेतु (Heavy Vehicles)

- उक्त अवधि के दौरान नगर अल्मोड़ा में भारी वाहनों का प्रवेश सम्पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा ।

- बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जाने वाले भारी वाहन सिकुड़ा बैंड से लमगड़ा होते हुए जायेंगे ।

- हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आने वाले भारी वाहन लोधिया चैक पोस्ट तक आ सकेंगे।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार, रुड़की और खटीमा में चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं योगी, पढ़े पूरी जानकारी 

Comments