उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आने वाले 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसके चलते बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेताओं ने प्रचार-प्रसार के लिए उत्तराखण्ड का रुख करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब भारतीय जनता पार्टी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी उत्तराखण्ड के चुनावी रण में उतारने का फैसला लिया हैं।
आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 12 फरवरी को कोटद्वार, रुड़की और खटीमा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही योगी कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में भी बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे और बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट अपील करेंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : राजनाथ सिंह ने CM पुष्कर पर मारा पुष्पा फिल्म का डॉयलोग, कहा- फायर है
बताते चलें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले से आते हैं और देवभूमि के नाम से जाने वाले इस प्रदेश में काफी पॉपुलर हैं। योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल के एक छोटे से गांव पंचूर में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई भी वहीं सो हुई थी वह वहां योगी आदित्यनाथ नहीं बल्कि अजय सिंह बिष्ट के नाम से जाने जाते थे। उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई प्राथमिक विध्यालय ठंगर में हुई थी। योगी ने यहीं की गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित में बीएससी की डिग्री ली थी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार में फिर बढ़ने लगा कोरोना, 2 बच्चों सहित 9 लोग संक्रमित