उत्तर नारी डेस्क
आपको बता दें हाल ही में भाजपा लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें गद्दार तक कह दिया है। विधायक जी का आरोप है कि प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव में पार्टी की हार सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के कई उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया है। उन्होंने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे बसपा उम्मीदवार का समर्थन भी किया है और वह देशद्रोही हैं। मैं भाजपा नेतृत्व से उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने की मांग करता हूं। इस बीच गुरुवार को अध्यक्ष मदन कौशिक के नाम से इंटरनेट मीडिया पर एक बयान पोस्ट किया गया, जिसमें मदन कौशिक की ओर से पार्टी से इस्तीफा देने संबंधी बात लिखी गई थी। ये ट्वीट सोशल मीडिया पर 12 फरवरी की देर शाम वायरल हुआ था। इस ट्वीट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उत्तराखण्ड की राजनीति में हड़कंप मच गया है। हालांकि, कौशिक ने स्पष्ट किया कि पत्र और ट्वीट, दोनों फर्जी हैं। जिसके बाद गुरुवार को भाजपा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसके बाद साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया कि इंटरनेट मीडिया पर प्रदीप नाम के व्यक्ति ने ट्विटर का स्क्रीन शाट लेकर उसको एडिट कर एक पोस्ट डाली है। इससे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। साइबर थाने के सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : ITBP जवानों के साथ वॉलीबॉल खेलने सीमाद्वार पहुंचे अक्षय कुमार