Uttarnari header

uttarnari

BJP प्रत्याशी धन सिंह धामी सहित दो सौ कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज, जानें वजह

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ वक्त ही शेष बचा हैं। जहां 14 फरवरी को मतदान होगा, तो वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी। आचार संहिता के पालन के लिए प्रशासन ने भी कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज प्रभावी आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन कर जनसभा/रैली का आयोजन करने पर भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारचूला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

पुलिस के अनुसार 12 फरवरी की देर शाम धारचूला के गांधी चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी धन सिंह धामी के समर्थन में प्रभावी आदर्श आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर चुनावी जनसभा और रैली की। इस मामले में प्रभारी एफएसटी टीम की तहरीर के आधार पर धन सिंह धामी सहित लगभग 200 अन्य लोगों के विरुद्ध कोतवाली धारचूला में धारा 171 (ज)/188 भादंवि एवं 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें - युवक को कनाडा में नौकरी देने का झांसा देकर थमाया दुबई का वीजा, ठगे लाखों रूपये 

Comments