उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश से एक बड़ी खबर सामने आयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एम्स में सीबीआई टीम ने रेड की है। जिससे एम्स ऋषिकेश प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि एम्स ऋषिकेश में फर्जी नियुक्तियों और खरीदारी को लेकर चर्चा में रहा है। ऐसे में सीबीआई ने रेड कर यहां पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है। सीबीआई की कई टीमें अलग-अलग विभागों में बीते रोज से जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, एम्स में कांटेक्ट बेस पर कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली एजेंसी से जुड़े मामलों की जांच भी टीम कर रही है। एम्स के अंदर जो खरीद-फरोख्त और नियुक्तियां की गई, उन सबको सीबीआई टीम बारीकी से देख रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : महिलाएं सावधान, अनजान कॉल कर सकती है सेक्सटॉर्शन