Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : महिलाएं सावधान, अनजान कॉल कर सकती है सेक्सटॉर्शन

उत्तर नारी डेस्क 


साइबर अपराधियों ने अब वारदात का नया तरीका खोज लिया है। पहले साइबर ठग सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए दोस्ती करते हैं और फिर मौका देखकर ऐसा दांव चलते है कि पीड़ित न तो किसी को अपने साथ हुई वारदात के बारे में बता पाते हैं और ना ही पुलिस से शिकायत कर पाते है। साइबर अपराधियों की एक वीडियो कॉल से आपकी जिंदगी तहस-नहस हो सकती है। हमारी उत्तराखण्ड की महिलाओं से अपील है कि आपके पास अगर कोई अंजान नंबर से वीडियो कॉल आती है तो कॉल न उठाएं। आपने अगर कॉल उठाई तो आप भी सेक्सटॉर्शन का शिकार हो सकते हैं। 

बता दें राजधानी देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र में एक महिला को साइबर अपराधियों ने वीडियो कॉल के जरिये सेक्सटॉर्शन में फंसा लिया। इसके बाद महिला को जांच और जेल भेजने के नाम पर डराया धमकाया गया। पीड़ित महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई। साइबर थाने की जांच के बाद डालनवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि बीती 24 जनवरी को उन्हें एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया था। जैसे ही उन्होंने वीडियो कॉल रिसीव किया तो कॉल करने वाला व्यक्ति में वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करने लगा। इतना ही नहीं उसने वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो भी चला दी। यह सब देखकर वह डर गयी और उसने तुरंत फोन काट दिया। इस पूरे प्रकरण के दो दिन बाद महिला के पास दोबारा एक कॉल आई, जिसमें कहा गया कि उसके पास महिला की अश्लील वीडियो है। साथ ही फोनकर्ता ने महिला को मुकदमे और जांच के नाम पर भी डराया। महिला का कहना है कि उसके बाद से यह सिलसिला रुका नहीं और उन्हें तक़रीबन 10 से 12 अलग-अलग नंबरों से फोन किया गया, तो कभी मैसेज भेजे गए तो कभी वीडियो कॉल कर परेशान किया गया। वहीं, जांच खत्म करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने उससे रुपयों की मांग की। इन सब से परेशान होकर महिला ने पुलिस में शिकायत की। इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इन सभी नंबरों की जांच करानी शुरू कर दी है। 

Comments