उत्तर नारी डेस्क
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर कानून व्यवस्था बाधित कर सकते हैं तथा सक्रिय अपराधी हैं। ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में दिनांक 09.02.2022 को जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाते हुए आम जनमानस को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क धारण करने, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने व सैनेटाईजर का उपयोग करने की अपील की गई साथ ही जरुरतमंदो को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किये गये।
इस दौरान बिना मास्क के बाजार में घूमते हुए पाये जाने पर 04 व्यक्तियों के विरुद्ध तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लंघन करने पर 40 व्यक्तियों के विरुद्ध (कुल- 44 व्यक्तियों के विरुद्ध) चालानी कार्यवाही करते हुए 7,000/- रुपये संयोजन शुल्क जमा किया गया। इसके अतिरिक्त कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अभियुक्त संजय कुमार पुत्र मदन लाल, निवासी- सिलपट्टा थाना / जिला पिथौरागढ़ उम्र- 35 वर्ष को शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में धारा- 151 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में थाना गंगोलीहाट पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान वाहन चालक नरेन्द्र सिंह चिलवाल पुत्र श्री बची सिंह चिलवाल, निवासी- ग्राम नड़ौना थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र- 32 वर्ष को शराब पीकर वाहन चलाने पर धारा- 185/207 एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें - गहरी खाई में गिरी वेगनआर कार, दो की मौत, दो घायल