उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के लिए राहत की खबर आयी है। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है। जिससे स्वास्थ्य विभाग समेत लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में रविवार को 286 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह भी है कि कल प्रदेश में 6 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। वहीं, राहत की ख़बर ये है की कल 580 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके अलावा अब सक्रिय मरीजों की संख्या 6212 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 88520 हो गई हैं, जिनमें से 79297 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।
कितने मामले कहाँ से
अल्मोडा़ में 3, बागेश्वर में 2, चमोली में 41, चंपावत में 17, देहरादून में 124, हरिद्वार में 30, नैनीताल में 15, पौड़ी गढ़वाल में 11, पिथौरागढ़ में 20, रूद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 13, उधम सिंह नगर में 3, उत्तरकाशी में 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हमारी आप सभी से अपील है कि सावधान रहें सुरक्षित रहें और ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : प्रांसूर्य भट्ट का NDA में चयन, बचपन से बनना चाहते थे आर्मी अफसर