उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी जिले के कोटद्वार और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में भी अब लोग भारी संख्या में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे है। वहीं, आज नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार सहित दुगड्डा, बीरोंखाल और जयहरीखाल ब्लाक क्षेत्र में दो बच्चों समेत नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है।
इस संबंध में सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि देहरादून से कोटद्वार पहुंचा एक व्यक्ति, झंडीचौड़ में एक आठ साल की बच्ची, मवाकोट में एक आठ साल का बच्चा और एक महिला, दुर्गापुरी क्षेेत्र में एक व्यक्ति, बालासौड़ में एक महिला, दुगड्डा क्षेत्र में एक युवक, बीरोंखाल क्षेत्र में एक व्यक्ति और जयहरीखाल क्षेत्र में एक किशोरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें आइसोलेट कर उनका कोरोना इलाज शुरू कर दिया है।
बता दें कोरोना की तीसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। इसमें खासकर छोटे बच्चों का विशेषकर ध्यान रखें। बहुत जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें। घर से निकलते हुए मास्क जरूर लगाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें और सामाजिक दूर का पालन जरूर करें।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : साईबर सेल द्वारा ठगी के शिकार 02 व्यक्तियों के खातो में लौटाई धनराशि