Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : साईबर सेल द्वारा ठगी के शिकार 02 व्यक्तियों के खातो में लौटाई धनराशि

उत्तर नारी डेस्क

तमाम माध्यमों से जनजागरुकता के अनेकों प्रयास किए जाने के पश्चात भी आमजन साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं और फिर उनके द्वारा सूचना साइबर सेल के मोबाइल नंबर या कार्यालय में दी जा रही है। बता दें कि ताजा मामला कोटद्वार का है। जहां आवेदक नफीस अहमद अंसारी, निवासी लकड़ीपड़ाव, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ रू0 25,000/- की ठगी कर ली है। इसी प्रकार आवेदक दीपक सिंह, निवासी ग्राम घमण्डपुर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ रू0 39,990/- की ठगी कर ली है। 

जिस पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के निर्देशन में साईबर सैल कोटद्वार द्वारा सम्बन्धितों से समन्वय स्थापित कर ठगी के दोनों मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुये दौनों व्यक्तियों के खातों से कटी धनराशी में से रू0 44,990/- की धनराशी वापस करायी गयी। पीडित व्यक्तियों द्वारा साईबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सेल को दी जा रही है, सूचना पर साईबर सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है जिसमें जनपद की साइबर सेल को सफलता भी प्राप्त हो रही है।

-:अपील:-

• किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।

• किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।

• अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।

• अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। 

• जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।

• यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-155260, मो0न0- 8791844177, 8445154040  पर सूचना दें।

पुलिस टीमः-

• निरीक्षक मौ0 अकरम (प्रभारी साईबर सेल)

• उपनिरीक्षक श्री मनोहर सिंह रावत

• आरक्षी 03 ना0पु0 कैलाश शाह 

• आरक्षी 284 स0पु0 अरविन्द राय 

• महिला आरक्षी 250 ना0पु0 बिमला नेगी

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : राजनाथ सिंह ने CM पुष्कर पर मारा पुष्पा फिल्म का डॉयलोग, कहा- फायर है

Comments