Uttarnari header

uttarnari

बदल गया है साइबर क्राइम का Helpline नंबर, जानें किस नंबर में करें कॉल

उत्तर नारी डेस्क 

जैसा कि आप विदित होगें कि वित्तीय साईबर अपराधों में हो रही दिन प्रति दिन वृद्धि के दृष्टिगत पीड़ितों को त्वरित राहत दिलाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूर्व में एक टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर 155260 जारी किया गया था। उक्त हेल्पलाईन नम्बर 155260 में तकनीकी संशोधन करते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उक्त हेल्पलाईन नम्बर के स्थान पर अब नया साईबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 जारी किया गया है तथा अपेक्षा की गई है कि. उक्त साईबर काईम हेल्पलाईन नम्बर 1930 से आम नागरिकों द्वारा उनके साथ होने वाली वित्तीय साईबर धोखाधड़ी से सम्बन्धित शिकायत उक्त हेल्पलाईन पर दर्ज कराई जा सकती हैं।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग (DoT) की मदद से यह नई हेल्पलाइन अलॉट की है, जो चरणबद्ध तरीके से 155260 की जगह लेगी। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा, " हेल्पलाइन नंबर1930 पर ऑनलाइन उत्पीड़न या साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - सावधान! साइबर ठग ने झांसे में लेकर अध्यापिका और कर्नल की पत्नी से ठगे डेढ़ लाख


Comments