Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में लगातार दूसरे दिन आया भूकंप, सहमें लोग

उत्तर नारी डेस्क

देश भर में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव हो रहे हैं तो वहीं उत्तराखण्ड में एक बार फिर से भूकंप के झटके से लोग सहम गए। प्रदेश के उत्तरकाशी जिले में लगातार दूसरे दिन भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले में आज सुबह 11.27 बजे भूकंप के झटझटके से धरती डोली है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मेग्नीट्यूड मापी गई है। जिसे लोगों ने कुछ सेकेंड तक महसूस किया है। राहत की बात ये है कि भूकंप से अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केन्द्र 92 किलोमीटर दूर था। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हिमाचल के किन्नौर जिले में 11.27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये ही झटके उत्तरकाशी में भी महसूस किए गए। अफसरों को अलर्ट रहने को कहा गया है। क्योंकि, उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। बताते चलें भूकंप के लिहाज से उत्तराखण्ड संवेदनशील है और चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी जिले भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील इलाके माने जाते है। 


Comments