Uttarnari header

uttarnari

इलाज के नाम पर बुजुर्ग दंपती से धोखाधड़ी, ठगे सवा लाख

उत्तर नारी डेस्क

साइबर अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी लोग इसका शिकार हो रहे हैं। वहीं अब देहरादून के डोभालवाला निवासी बुजुर्ग दंपती साइबर ठगों का शिकार हो गए हैं। 

जानकारी अनुसार पतंजलि योगपीठ में उपचार दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने बुजुर्ग दंपती से सवा लाख रुपये से अधिक ठग लिए हैं। जिस पर दंपती ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत की है। डोभालवाला निवासी 76 वर्षीय तेज सिंह महर ने पुलिस को बताया कि उन्हें कमर दर्द, स्लिप डिस्क और अस्थमा की शिकायत रहती है। जबकि उनकी पत्नी गंगा महर आर्थराइटिस व शुगर से पीड़ि‍त हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा। जिसमें गणपत लाल नाम का व्यक्ति स्वयं को पतंजलि योगपीठ का अधिकारी बताकर कई तरह की बीमारी ठीक करने का दावा कर रहा था। वीडियो में दिए गए फोन नंबर पर उन्होंने संपर्क किया तो व्यक्ति ने दंपती को पंतजलि में सभी बीमारियों का उपचार दिलाने का भरोसा दिया।

इसके बाद दंपती से इलाज में एक लाख पांच हजार रुपये खर्च होने की बात कही। साथ ही सिक्योरिटी मनी के रूप में 25500 रुपये मांगे। दंपती ने विश्वास में आकर आरोपित की ओर से बताए गए खाते में पूरे पैसे भेज दिए। दो दिन बाद जब पीडि़त ने अपनी अपाइंटमेंट की स्थिति जानने को उक्त नंबर पर दोबारा फोन किया तो सामने से कोई जवाब नहीं मिला। वे लगातार फोन करते रहे, लेकिन उनका संपर्क नहीं हो पाया। तब पीडित व्यक्ति द्वारा साइबर ठगी होने का एहसास होने पर साइबर क्राइम सैल जनपद- देहरादून को तुरंत सूचना दी गयी। वहीं इस सबंध में शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटी अमिता गिरि MIT यूएसए में करेंगी रिसर्च, हुआ चयन 

Comments