उत्तर नारी डेस्क
अगर आप भी हायर एजुकेशन विभाग में नौकरी पाने का सपना देख रहे है तो आपके लिए है खुशखबरी। बता दें, उत्तराखण्ड के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (HNBGU) के तीनों परिसर श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी में टीचिंग में 223 पदों पर नियुक्ति निकली है। जबकि, विश्वविद्यालय में 478 पद स्वीकृत हैं, जिनमें धीरे-धीरे नियुक्तियां निकाली जा रही है।
बता दें, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के डिप्टी रजिस्ट्रार सजंय ध्यानी ने बताया कि टीचिंग में खाली पड़े हुए 223 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसकी प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा जल्द ही विवि में नॉन टीचिंग के पदों को भी भरा जाएगा। 2022 में ही इन सभी पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है।
यह भी पढ़ें - दो स्कूटी की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, तीन घायल