Uttarnari header

uttarnari

गौला रेंज में मृत हाथी मिलने से मचा हड़कंप, पोस्टमार्टम से होगा मौत का खुलासा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में हाथियों की मौत एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। आए दिन प्रदेश से हाथियों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला हल्द्वानी मोटाहल्दू स्थित तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज से सामने आया है, जहां फिर से एक हाथी का शव मिला है। उसके बाद से ही वन महकमे में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने नर हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वनाधिकारियों के मुताबिक, नर हाथी की उम्र 50 साल के करीब रही होगी। अनुमान है कि इसकी मौत बीमारी के चलते हुई है। वहीं उनका कहना है कि हाथी की मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा जांच के बाद ही चल पाएगा। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, शिव शक्ति मंदिर से दानपेटी की चोरी 

Comments