Uttarnari header

uttarnari

सूर्य देव को अर्घ्य दे रहे शख्स को गुलदार ने बनाया अपना निवाला

उत्तर नारी डेस्क 

लंबे समय से पहाड़ में गुलदार की धमक बनी हुई है। वन्यजीवों का खौफ अक्सर दिखाई देता है। या यूँ कहें कि उत्तराखण्ड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों का ग्रामीण हिस्सा पहले से वन्यजीवों के आतंक की जबरदस्त चपेट में माना जाता है। शाम होते ही गुलदार रिहायशी इलाकों में मंडराते हुए नजर आने लगते है। वहीं, गुलदार अब तक कई मवेशियों व लोगों को अपना निवाला बना चुका है। साथ ही आए दिन लोगों से गुलदार का सामना भी होता रहता है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, अब ख़बर टिहरी जिले के नरेंद्र नगर ब्लाक के पसर गांव से है। जहां सूर्य को अर्घ्य चढ़ा रहे एक शख्स पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया और उसे अपना निवाला बना दिया।

जानकारी अनुसार सोमवार की सुबह पसर गांव निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ भगत अपने घर के आंगन में पूजा पाठ के बाद सूर्य अर्घ्य चढ़ा रहे थे। तभी गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। गुलदार उन्हें घसीट कर ले गया। स्थानीय निवासी सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि राजेंद्र सिंह उर्फ भगत घर में अकेले रहते थे। घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए, राजेंद्र सिंह उर्फ भगत की तलाश की गई। घसीटने के निशान को देखते हुए ग्रामीणों ने जंगल में तलाश की। घर से करीब तीन किलोमीटर दूर जंगल में राजेंद्र सिंह उर्फ भगत का शव बरामद किया गया। सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से गुलदार सक्रिय है। गुलदार कई व्यक्तियों पर हमला कर चुका है। वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : BJP प्रत्याशी की CRPF जवान से नोकझोंक, जानें पूरा मामला


Comments