उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की 70 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है। मतदान करने में लोगों का उत्साह नजर आ रहा है। वहीं बुजुर्गों और दिव्यांगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। पुलिस जवानों के साथ स्वयंसेवी भी बुजुर्गों व दिव्यांगों को पोलिंग बूथ तक पहुंचा रहे हैं। लेकिन इसी बीच ऋषिकेश विधानसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल की सीआरपीएफ के जवान के साथ नोकझोंक हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमचंद अग्रवाल समर्थकों के साथ सुबह करीब 10:30 बजे मायाकुंड स्थित नाभा हाउस मतदान केंद्र का मुआयना करने पहुंचे। यहां कुछ लोग ने यह शिकायत करी कि कमरे के अंदर अंधेरा है। इस बात को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल ने वहां उपस्थित कर्मचारियों से बातचीत की। इस दौरान सीआरपीएफ का एक जवान बिना मास्क के नजर आया तो उन्होंने जवान को मास्क लगाने के लिए कहा तो इस पर वहां तनातनी का माहौल बन गया। तभी कुछ लोगों ने इसकी वीडियो बना ली। सीआरपीएफ ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक विधायक और उनके समर्थक वहां से जा चुके थे।
यह भी पढ़ें - BJP प्रत्याशी धन सिंह धामी सहित दो सौ कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज, जानें वजह