Uttarnari header

uttarnari

खानी थी दवाई, गलती से गटक लिया जहर

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी गढ़वाल जिले से एक ख़बर सामने आयी है। जहां एक युवक ने दवाई के धोखे में जहरीला पदार्थ गटक लिया है। इसके बाद वो बेहोशी की हालत में पहुंच गया। मुंह से झाग निकलता देख दोस्त ने आनन-फानन उसे ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

जानकारी अनुसार सोमवार सुबह गौरव पंवार पुत्र विनोद पंवार निवासी नीलकंठ, जिला पौड़ी गढ़वाल ने दवा की जगह जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद उसके मुंह से झाग निकलने लगा। युवक की तबीयत बिगड़ती देख दोस्त अमित रावत उसको एसपीएस राजकीय अस्पताल लेकर आया। अस्पताल में युवक का उपचार चल रहा है। वहीं युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल चिकित्सकों की ओर से युवक की स्थिति को लेकर कुछ और जानकारी नहीं दी गई है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : विद्यालय में छह शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप 

Comments