उत्तर नारी डेस्क
बीते 18 फरवरी को धर्म नगरी हरिद्वार से एक शर्मनाक घटना सामने आयी थी। यहां बीते रात को हरकी पैड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट कारोबारी ने उत्तराखण्ड आंदोलनकारियों और आंदोलनकारी महिलाओं और उत्तराखण्ड वासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए उनके लिये गंदे एंव अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। साथ ही यह तक कहा डाला की उत्तराखण्ड और उत्तराखण्डी मेरे प्राइवेट पार्ट पर रखे हैं साले क्या कर लेंगे मेरा। जिससे गुस्साये उत्तराखण्ड क्रान्ति दल महानगर उपाध्यक्ष गौकुल रावत ने हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज को शिकायत पर सौंप कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
बता दें उन्होंने अपने शिकायत पर में लिखा कि लाईसोता चौक पर चोटीवाला रेस्टोरेंट के मालिक राजकुमार उर्फ मंजू द्वारा मुझे गाली गलौच कर अपशब्द कहे गए। साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड आंदोलन के दौरान रामपुर तिराहा पर हुए नरसंहार एवं महिलाओं के साथ जो यौन शोषण हुआ उस बलिदान को इन अपशब्द से कहा की उत्तराखण्ड की महिलाओं ने अपने यौन शोषण करवाने के लिए 20/20 लाख रूपये लिए है। होटल मालिक ने उत्तराखण्ड पहाड़ी लोगों को अपने प्राइवेट पार्ट पर रखने कि बात कही। इन सब बातों से मेरी व समस्त उत्तराखण्ड की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हमारी आपसे अपील है कि इस व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करें।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : व्यापारी पर पर्वतीय समाज की माँ-बहनों के लिए अभद्रता का आरोप