Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन

उत्तर नारी डेस्क 

आज 5 फरवरी को सरस्वती पूजा है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करने से बुद्धि और ज्ञान का वरदान मिलता है। माता सरस्वती को ज्ञान, संगीत, कला, विज्ञान और शिल्प-कला की देवी माना जाता है। लोग ज्ञान प्राप्ति और सुस्ती, आलस्य एवं अज्ञानता से छुटकारा पाने के लिए, बंसत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की उपासना करते हैं। इस दिन शिक्षा आरम्भ का भी विधान है। वहीं, श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार में आज बसंत पंचमी के उपलक्ष में सरस्वती माता की पूजा का आयोजन किया गया। विधि विधान से सरस्वती माता की पूजा-अर्चना की गई महाविद्यालय के गुरुजनों व समस्त छात्र छात्राओं ने पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ वीके सिंह देव, डॉक्टर निरंजन मिश्र, डॉक्टर दीपक कोठारी, डॉ आलोक सेमवाल, डॉक्टर आशिमा श्रवण, एकता, डॉक्टर दीपक कोठारी, मनोज गिरी व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में अगले हफ्ते खुलेंगे 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल, पढ़ें आदेश


Comments