Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, जानें क्या कहता है मौसम विभाग

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में भारी बर्फ़बारी और बारिश लगातार जारी है। जिस कारण राज्य में अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बेहद हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। मैदानों में कोहरा छाया रह सकता है। साथ ही देहरादून में आज आसमान में बादल छाये रहेंगे। प्रदेश में अधिकतम तापमान 13°C और न्यूनतम तापमान 7°C रहने के आसार हैं। हालांकि, सुबह-शाम अब भी ठिठुरन महसूस की जा रही है। मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण सुबह के समस्या जनजीवन प्रभावित है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखण्ड में कमजोर पड़ गया है। जिससे आसमान साफ है और चटख धूप खिल रही है। 

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 10 फरवरी से प्रदेश में तापमान भी धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा. हालांकि, 15 फरवरी को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पुलिस द्वारा अतिक्रमण के विरूद्ध चलाया जा रहा सघन अभियान 

Comments