Uttarnari header

uttarnari

तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर, सड़क पर पलटी कार, तीन घायल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क दुर्घटना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इसमें सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही है। अब ताजा मामला नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां नेशनल हाईवे-109 पर तेज रफ्तार डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी है। जहां डंपर की टक्कर से कार सड़क पर पलट गई। जिसमें कार सवार तीनों लोग घायल हो गए हैं। 

जानकारी मुताबिक लालकुआं में नेशनल हाईवे-109 पर वन विकास डिपो नंबर-5 की गुमटी के पास ये सड़क हादसा हुआ। जब ये हादसा हुआ उस दौरान पुलिस के 112 हेल्पलाइन का गाड़ी वहीं से गुजर रही थी। गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मी तरुण मेहता और जितेंद्र सिंह ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से तत्काल कार को सीधा किया और कार में मौजूद तीनों लोगों को बाहर निकाला। 

वहीं पुलिस के मुताबिक तीनों लोगों को हल्की चोट आई थी। मौके से डंपर चालक फरार है। पुलिस डंपर और चालक दोनों की तलाश में जुटी हुई है। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : सीओ द्वारा किया गया थाना पैठाणी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण 

Comments