Uttarnari header

uttarnari

पति ने दिया तीन तलाक, ससुर पर भी छेड़छाड़ का आरोप, महिला ने दर्ज कराया मुकदमा

उत्तर नारी डेस्क

तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं, अब हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से एक तीन तलाक का मामले सामने आया है, जहां पीड़िता ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप और ससुर पर भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया हैं। पीड़िता ने मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में सभी के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - फेसबुक फ्रेंड ने लूटी आबरू, फिर उठाया यहा खौफनाक कदम

पुलिस के मुताबिक मंगलौर क्षेत्र निवासी एक महिला की शादी ग्राम खुड्डा थाना छपार निवासी अमजद से सात अप्रैल 2021 को हुई थी। शादी के बाद से ही उसे परेशान किया जा रहा था। विवाहिता ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति अमजद समेत पांच पर मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : व्यापारी ने जहर खाकर की आत्महत्या


Comments