उत्तर नारी डेस्क
दहेज लेना और देना दोनों ही कानून अपराध है। मगर इसके बाद भी दहेज प्रथा बंद नहीं हुई, बल्कि यह क्रेज पहले से और ज्यादा बढ़ गया है। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां लड़के वालों की डिमांड पूरी नहीं कर पाने पर लड़के वालों ने सगाई तोड़ दी है। साथ ही कहा कि जाकर कहीं और रिश्ता देख लो। जिस पर पीड़ित जनों ने मंगेतर सहित उसके स्वजन के खिलाफ दहेज व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर शहर कोतवाली कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि 22 अगस्त को रजा कालोनी, बिजनौर निवासी कमरजहां अपने बेटे शादाब के लिए उनकी लड़की को देखने के लिए आई थीं। लड़की पसंद आने के बाद उन्होंने सगाई के लिए बुलाया। 29 अगस्त को लड़की के माता-पिता रिश्तेदारों के साथ सगाई के लिए बिजनौर गए। इस दौरान उन्होंने क्षमता के अनुसार खर्च भी किया और दोनों परिवारों की सहमति से सगाई हो गई। सगाई के बाद मंगेतर शादाब व उसके पिता महबूब, माता कमरजहां, भाई नौशाद, सलमान और बहन शाजिया ने दहेज के लिए अलग-अलग डिमांड करनी शुरू कर दी। जहां दूल्हे को बुलेट तो मां-बाप को कार चाहिए थी। वहीं, दूल्हे की बहन ने शादी में सोने की अंगूठी मांगी। इतनी डिमांड पूरी नहीं कर पाने पर लड़की के पिता ने जब मना किया और कहा कि वह इतना सामान नहीं दे सकते तो लड़के वालों ने कहा कि सामान नहीं दे सकते तो लड़की के लिए कोई और रिश्ता देख लो और आरोपितों ने उनके साथ बदसलूकी कर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। जिस पर शहर कोतवाल ने बताया कि शादाब, उसकी मां कमरजहां, पिता मेहबूब, भाई नौशाद व सलमान और बहन शाजिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सावधान, महिला को ठग कर खाते से उड़ाए 48 हजार रुपए