उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में चोरों ने चोरी का नया तरीका ढूंढ निकाला है। पहले चोर ऑनलाइन ठगी कर लोगों को अपना शिकार बनाते थे। लेकिन अब एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का नया तरीका खोज निकला है। बता दें कि कोटद्वार शहर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक एटीएम में एक ठग ने कार्ड बदलकर महिला के खाते से 48 हजार 300 रुपये उड़ा दिए है।
कोतवाली में दी गई तहरीर में ग्राम कांडई संगलाकोटी निवासी पूजा पत्नी महेंद्र सिंह ने बताया कि वह 30 जनवरी को दोपहर में बदरीनाथ रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गई थी। लेकिन, उस समय तकनीकी कारणों से पैसे नहीं निकल पाए। वह एटीएम से बाहर निकल रही थी, तभी वहां पर खड़े एक व्यक्ति ने एक बार और प्रयास करने के लिए कहा। उसने मशीन में कार्ड डाला, लेकिन पास खड़ा व्यक्ति एटीएम को आपरेट करने लगा। व्यक्ति के कहने पर उसने पासवर्ड डाल दिया। पैसा नहीं निकलने पर व्यक्ति ने उसका कार्ड नीचे गिरा दिया और उसे कार्ड उठाकर दे दिया।
यह भी पढ़ें - 2022 उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव निर्वाचन आयोग ने नियुक्त किये ये तीन पर्यवेक्षक
कुछ देर बाद उसके मोबाइल में 10 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। मैसेज अधिक होने के कारण वह उस दिन मैसेज नहीं पढ़ सकी। उसके भाई ने दो दिन बाद ध्यान से देखा तो उसके मोबाइल से चार बार में 40 हजार रुपये निकलने और एक बार 8300 रुपये ऑनलाइन निकालने के मैसेज दिखाई दिए। जिस पर महिला ने पुलिस को उसके साथ हुई ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से उसकी रकम को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं सीआईयू प्रभारी निरीक्षक मो. अकरम ने बताया कि महिला के साथ एटीएम कार्ड से ठगी की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
बता दें ठग अक्सर सुनसान जगहों पर लगे एटीएम में बुजुर्ग एवं महिलाओं को पैसे निकालने में मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल देते हैं तथा उस एटीएम का इस्तेमाल कर दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेते है। इसलिए सावधान रहें।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : 6 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में, जानें कौन लड़ रहा है कहाँ से चुनाव