Uttarnari header

uttarnari

पत्नी ने नहीं दिए 500 रुपए तो पति ने फांसी लगाकर दी जान

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के हल्द्वानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक पति ने सिर्फ इसलिए फांसी लगा ली, क्योंकि उसे अपनी पत्नी से 500 रुपये नहीं मिले। ये घटना बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा की है। बताया जा रहा है कि पत्नी ने 500 रुपये नहीं दिए तो नाराज होकर पति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वहीं, परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।  

बता दें 29 वर्षीय सरताज बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा में अपने बीवी और बच्चे के साथ रहता था। घोड़ा बग्गी चलाकर वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मिली जानकारी के अनुसार, सरताज इन दिनों नशे का आदी हो गया था। वहीं, बीते दिन सरताज ने नशा करने के लिए अपनी पत्नी से 500 रुपये मांगे तो उसने पैसे देने से साफ़ इनकार कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच में झगड़ा शुरू गया। वहीं, पत्नी इन सब से परेशान होकर पड़ोस में अपनी जेठानी के घर चली गई और नाराज होकर सरताज अपने कमरे के अंदर चला गया। पैसे नहीं मिलने से गुस्साये सरताज ने रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।कुछ देर बाद पत्नी जब घर पहुंची तो पति को फांसी पर लटका देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। वहीं, पड़ोसियों ने सरताज को फंदे से उतारा और आनन फानन में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए सरताज का अंतिम संस्कार भी कर दिया। बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया की आत्महत्या को लेकर उन्हें किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई है। फिर भी पुलिस अपने स्तर इस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें - कोहरे के चलते बाइक बिजली पोल से टकराई, हुई मौत


Comments