Uttarnari header

uttarnari

DM एवं SSP द्वारा संयुक्त रूप से जीआईसी पौड़ी में बने स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क

सोमवार को उत्तराखण्ड की 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। इसी क्रम में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष में दिनाँक 14.02.2022 को संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया के पश्चात पोलिंग पार्टियों द्वारा जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीनों को लाकर जीआईसी पौड़ी में बने स्ट्रांग रूम में जमा किया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जीआईसी में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर ईवीएम मशीनों के जमा करने हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही ईवीएम मशीनों को सुरक्षित ढंग से स्ट्रांग रूम में रखवाने हेतु उपस्थित समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें - चुनाव ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे कार्मिकों की कार खाई में गिरी, 1 की मौत 

Comments