Uttarnari header

uttarnari

ITBP के जवान ने पहली पत्नी के होते हुए की दूसरी शादी, मुकदमा दर्ज

उत्तर नारी डेस्क 

राजधानी देहरादून से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आईटीबीपी के जवान की पत्नी ने ही अपने पति के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली पुलिस में  शिकायत की है। महिला का आरोप है की उनके होते हुए उनके पति ने दूसरी महिला से दूसरी शादी कर ली है। वहीं शिकायत पर पुलिस ने आइटीबीपी के हवलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बता दें निरंजनपुर की रहने वाली महिला ने तहरीर देते हुए बताया की आइटीबीपी में हवलदार के पद पर सेवारत मोहित कुमार निवासी कैनाल रोड, राजपुर के साथ उनकी शादी हुई थी। शादी के कुछ साल बाद उन्हें पता चला कि उनके पति का किसी अन्य महिला के साथ संबंध हैं। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत डीआईजी आइटीबीपी, सीमाद्वार के कार्यालय में की। महिला द्व्रारा शिकायत मिलने पर डीआईजी ने मोहित कुमार को तलब किया और उसे सख्त निर्देश दिए थे कि वो अपने परिवार का पालन पोषण करे और खुश रखे। वहीं, महिला का आरोप है कि पिछले साल बेटी की शादी में भी मोहित ने कोई खर्चा नहीं किया। वो केवल दो घंटे ही बेटी की शादी में शामिल हुए और उसे बाद गायब हो गए। बेटी की शादी के बाद मोहित अचानक घर छोड़कर भी चला गया और उसका मोबाइल भी बंद आने लगा। वहीं, अब उन्हें पता चला है कि उनके पति मोहित ने दूसरी शादी कर ली है। उनकी दूसरी शादी करवाने में सास सोमवती और ससुर देशराज भी शामिल हैं। इंस्पेक्टर पटेलनगर कोतवाली रविंदर यादव ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति मोहित कुमार, सास सोमवती और ससुर देशराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ें - गहरी खाई में गिरी वेगनआर कार, दो की मौत, दो घायल 

Comments