उत्तर नारी डेस्क
उधम सिंह नगर : उत्तराखण्ड के किच्छा चीनी मिल ने 31 दिसंबर 2021 तक के गन्ने का किसानो को भुगतान कर दिया है। तमाम किसानों ने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक का आभार जताया है। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया किसानों के सहयोग से चीनी मिल उच्च गुणवत्ता की चीनी का उत्पादन कर रही है। चीनी मिल अपने संसाधनों से किसानों के बकाया का भुगतान करने की दिशा में कार्य कर रही है। 31 दिसंबर2021 तक का भुगतान गन्ना समितियों को भेज दिया गया है। समितियों को तत्काल गन्ना भुगतान किसानों के खाते में जारी करने के निर्देश दिए है।अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने कहा कि किसानों से ताजा अगोला रहित गन्ना मिल को सप्लाई करने की अपील की, जिससे चीनी मिल अपनी बढ़त को अंत तक बनाए रख सके।
ऋषि पाल सिंह प्रभारी गन्ना प्रबंधक
बॉक्स : ऋषि पाल सिंह प्रभारी गन्ना प्रबंधक द्वारा कृषक भाइयों से अपील करते हुए कहा गया है कि पिछले दिनों से लगतार हो रही बारिश के कारण किच्छा चीनी मिल में गन्ने की कमी बनी हुयी है्। जिस कारण वर्तमान पेराई सत्र बाधित हो रहा है। चीनी मिल को पर्याप्त गन्ना नहीं मिल पा रहा है किच्छा चीनी मिल द्वारा किसानों से अपील की गयी है कि खेतों से गन्ना अधिक से अधिक मात्रा में निकालकर किच्छा चीनी मिल पहुंचाया जाये। ताकि गन्ना पेराई को सुचारु रूप से बनाया जा सके। जिन किसान का गन्ना खतों मे छिला हुआ है वो किसान अपना गन्ना सेंटर या गेट पर लेकर आये।
यह भी पढ़ें - उत्तरकाशी : अध्यापक के लिए देवदूत बनी खाकी, पढ़ें पूरा मामला