उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा से एक दुखद खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को कोटद्वार से अपने दोस्त के गाँव थाली घूमने आये एक युवक का पैर फिसल गया जिस वजह से उसकी 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गयी। इस खबर से मृतक युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि, मृतक युवक गुडगांव के किसी एम एन सी कंपनी में नौकरी करता था और लॉकडाउन के चलते कोटद्वार से ही काम कर रहा था। पौड़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसांई ने बताया कि कोटद्वार के पदमपुर सुखरो निवासी अंकित भदोला उम्र 28 वर्ष पुत्र सर्वेंद्र भदोला कोटद्वार से अपने दोस्तों के साथ थाली गांव घूमने आया था। बताया जा रहा है कि दोस्तों के साथ गांव से कुछ ही दूरी पर घूमते समय अंकित का पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा। दोस्तों ने रेस्क्यू कर अंकित को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पंचनामे की कार्रवाई पूरी कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें - अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर, 1.786 किलो ग्राम अवैध चरस के साथ 3 गिरफ्तार