Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : साइबर ठग ने दोस्ती की कसम देकर खाते से उड़ाए 50 हजार

उत्तर नारी डेस्क

साइबर ठग लोगों के खातों से पैसे उड़ाने के लिए नई-नई जुगत लगाते रहते हैं। किसी न किसी तरीके से वो कई बार खातों को खाली करने में सफल हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि खाताधारक बेहद सावधानी बरतें। बता दें ताज़ा मामला कोटद्वार से सामने आया है। यहां सिमलचौड़ निवासी एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना उसके खाते से 50 हजार रुपये उड़ा दिए है। जिसके बाद पीड़ित द्वारा कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस से पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

बता दें, सिमलचौड़ के रहने वाले राकेश चौहान द्वारा कोतवाली में तहरीर दी की वह सेना से सेेवानिवृत्त है। वहीं, एक दिन उसके मोबाइल फ़ोन पर उसके घनिष्ठ मित्र के नाम से फोन आया था। जब उसने कॉल रिसीव कर उससे पूछा की उसके पास ये नंबर सेव नहीं है तो फोन वाले दोस्त ने जवाब दिया की उसने जीओ कंपनी का नया सिम लिया है। इसी दौरान दोस्त बने साइबर ठग ने उससे कहा कि उसके पास 50 हजार रुपये बेकार पड़े हैं, जो उसके किसी काम के नहीं हैं और वह उसे देना चाहता है। पीड़ित ने उसको मना भी किया, लेकिन उसने दोस्ती की कसम देकर उससे हामी भरवा ली। इसके बाद साइबर ठग ने कहा कि वह उसके बैंक खाते में ऑनलाइन पैसे डाल देगा, इसके लिए उसे एक ओटीपी कोड आएगा, जिसे वह उसे बता दें। उसने बताया कि वह ठग दोस्त के चक्कर में आ गया। जैसे ही उसे ओटीपी आया उसने उसे बताया दिया और वैसे ही उसके बैंक खाते में 50 हजार रुपये उड़ गए। खाते से 50 हजार रुपये निकलने का मैसेज देखकर उसके होश उड़ गए। जिसके बाद उसने पुलिस को उसके साथ हुई ठगी की तहरीर देते हुए ठगी की रकम को वापस दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कोटद्वार की स्निग्धा सहित कई विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे, वीडियो जारी कर मांगी मदद

Comments