Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : नशे में धुत चालक ने तेज रफ्तार ऑटो पलटाया, हुआ घायल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरे सुनाई देती है। वहीं अब ख़बर है कि कोटद्वार-भाबर मार्ग क्षेत्र में एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार ऑटो चालक घायल हो गया है। जिसे पुलिस ने 108 एंबुलेेंस की मदद से बेस अस्पताल में भर्ती कराया है। इस संबंध में कलालघाटी चौकी प्रभारी प्रदुमन नेगी ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे नशे में धुत ऑटो चालक बालकराम (37) पुत्र करन निवासी साहिलपुर जिला बिजनौर तीव्र गति से ऑटो चला रहा था। हल्दूखाता के पास किशनपुर मार्ग पर उसका ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया, जिसमें सवार चालक घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटी संगीता ने नेपाल में फहराया देश का तिरंगा, जीता स्वर्ण पदक 

Comments